रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिषद में बजरंग दल सह विश्व हिंदू परिसद की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर महतो और संचालन चिकू साहू ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत प्रमुख सह संयोजक रंगनाथ महतो और विशिष्ट अतिथि रांची के जिला मंत्री संजय कुमार साहू उपस्थित थे.
रांची में विश्व हिंदू परिषद की बैठक, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा - रांची में हिंदू परिषद की बैठक
रांची के उमेडंडा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में बजरंग दल सह विश्व हिंदू परिषद की बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत प्रमुख सह संयोजक रंगनाथ महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
संगठन की मजबूती पर चर्चा
इस दौरान संगठन की मजबूती और हिंदू बेरोजगार युवकों को सहयोग कर अत्मनिर्भर बनाने को लेकर चर्चा की गई. संगठन का विस्तार करने के लिए क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर हिंदू-भाई बहनों की मदद करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही उमेडंडा बजरंग बली मंदिर निर्माण के लिए कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, उपाध्यक्ष पारलेश पहान, कोषाध्यक्ष विक्रम राम, उप कोषाध्यक्ष विक्की कुमार साहू, सचिव चंद्रदीप कुमार साहू, उपसचिव पवन कुमार राम, संरक्षक अनिमेष मिश्रा, मीडिया प्रभारी संजय कुमार साहू, सोशल मीडिया प्रभारी चिकू साहू को पदाधिकारी बनाया गया है.