रांची: राजधानी के कांके क्षेत्र के सुकुरहुट्टू निवासी विशाल नायक का सिलेक्शन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है. जल्द ही विशाल नायक आईपीएल के तर्ज पर होने वाले टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की ओर से क्रिकेट मैच खेलने के लिए दुबई जाएंगे.
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह
विशाल का चयनझारखंड के लिए गर्व की बात
विशाल नायक ने अपनी सफलता का श्रेय कांके क्षेत्र के समाजसेवी अजय बैठा को दिया है और उनसे मुलाकात कर इसके लिए उन्हें बधाई दी है. विशाल ने कहा कि वह बेहद गरीब परिवार से नाता रखते हैं. उनके लिए यहां तक पहुंचना बहुत कठिन था. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके पिताजी मजदूरी कर घर चलाते हैं. ऐसे में उनके गांव के ही अजय भैया ने उसे हर स्तर पर मदद दी, जिसका वह हमेशा आभारी रहेगा. अजय बैठा ने बताया कि विशाल नायक का सिलेक्शन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से दुबई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह कांके क्षेत्र ही नहीं, बल्कि यह पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें-स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस होगी फायदेमंद, निवेश के लिए इच्छुक कई उद्योगपति आएंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन
कोलकाता नाइट राइडर की ओर से हिस्सा लेंगे विशाल
आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट का नाम बीपीएल दिव्यांग प्रीमियर लीग रखा गया है. यह यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. दिल्ली चैलेंजर, कोलकाता नाइट राइडर, राजस्थान रजवाड़ा, चेन्नई सुपर स्टार, मुंबई आइडियल, गुजरात हीटर शामिल है. विशाल का चयन कोलकाता नाइट राइडर के लिए हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर की ओर से विशाल इस लीग में हिस्सा लेंगे.