रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी टास्क फोर्स समिति की एक वर्चुअल बैठक बुधवार को समिति के चेयरमैन सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ेंःमहत्वपूर्ण खबरः अब स्तनपान करा रहीं माताएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लेकर जानिए नई एडवाइजरी
इस बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने और सभी जिलों में चिकित्सीय व्यवस्था को और बेहतर कर लोगों को ज्यादा सुविधा मिले, दवाइयों के कालाबाजारी पर रोक लगे, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि समिति प्रदेश में हो रहे आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव देगी और सूचना प्राप्त कर संबंधित उपायुक्त या आरक्षी अधीक्षक को सूचना देगी.