झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPCC की टास्क फोर्स समिति की हुई वर्चुअल बैठक, दवाओं की कालाबाजारी रोकने के निर्देश - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

झारखंड में कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी टास्क फोर्स समिति की एक वर्चुअल बैठक ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्य रूप से जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर रोकने पर कड़े कदम उठाने की बात कही गई.

टास्क फोर्स समिति

By

Published : May 20, 2021, 3:19 AM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी टास्क फोर्स समिति की एक वर्चुअल बैठक बुधवार को समिति के चेयरमैन सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ेंःमहत्वपूर्ण खबरः अब स्तनपान करा रहीं माताएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लेकर जानिए नई एडवाइजरी

इस बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने और सभी जिलों में चिकित्सीय व्यवस्था को और बेहतर कर लोगों को ज्यादा सुविधा मिले, दवाइयों के कालाबाजारी पर रोक लगे, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि समिति प्रदेश में हो रहे आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव देगी और सूचना प्राप्त कर संबंधित उपायुक्त या आरक्षी अधीक्षक को सूचना देगी.

ताकि वे कालाबाजारी रोकथाम के लिए कार्रवाई कर सकें. साथ ही यह समिति समय-समय पर कोविड-19 से संबंधित अस्पतालों से वांछित सूचनाएं प्राप्त कर डाटा तैयार करेगी और प्रदेश नियंत्रण कक्ष से समन्वय रखेगी.

प्रखंड स्तर पर कोविड-19 केंद्र बनें

महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रकोप अकस्मात बढ़ रहा है. उसकी रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन को सूचित करते हुए समुचित सलाह भी देने का कार्य करेगी. समिति ग्रामीणों की सुविधा में सुधार के लिए प्रखंड स्तर पर भी कोविड-19 केंद्र बनाने पर भी सुझाव देगी.

बैठक में मुख्य रूप से विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, दीपिका सिंह पाण्डेय, अम्बा प्रसाद, अनूप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान, जोनल कॉर्डिनेटर भीम कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details