झारखंड प्रदेश बीजेपी के कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने किया उद्घाटन - virtual meeting of bjp working committee
झारखंड प्रदेश बीजेपी के कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक सोमवार को हुई. इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा.
झारखंड प्रदेश बीजेपी के कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक
रांची:प्रदेश बीजेपी की एक दिवसीय वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक का विधिवत शुभारंभ सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित उद्घाटन सत्र में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल का नेता बाबूलाल मरांड, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद समीर उरांव समेत पार्टी के विधायक और नेता शामिल हुए.