रांची: कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की उस समय धज्जियां उड़ती देखी गईं, जब महानगर कांग्रेस की ओर से ऑटो चालकों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा था. हैरत की बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी उस दौरान मौजूद रहे और खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं किया गया.
अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करने का गाइडलाइन जारी किया गया है, लेकिन जब सरकार में मंत्री की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो तो इससे ज्यादा हैरत की बात और क्या होगी. झारखंड सरकार के मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर खाद्यान्न वितरण किया गया. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि इसके लिए दोषी केंद्र की सरकार है, जिन्होंने बिना सोचे समझे अचानक लॉकडाउन कर दिया और लोगों को दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ा.
ये भी पढ़ें-डायन करार देकर हुई थी सात लोगों की हत्या, 15 साल बाद 16वां आरोपी गिरफ्तार