रांची:चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद ऐसा पहला मौका था, जब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रांची में नजर आए. आमने-सामने नहीं, बल्कि वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए. मौका भी खास था. पार्टी के 25वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day of RJD) को यादगार बनाने के लिए रांची में लालू के बेहद खास माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव (Jaiprakash Narayan Yadav) पहुंचे थे.
इसे भी पढे़ं: राजद का 25वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने लिया दोगुना उत्साह के साथ काम करने का संकल्प
पार्टी ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया गया
कार्यक्रम के दौरान लालू यादव खूब बोले. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा, कि बहुत जल्द अब वो उनके बीच होंगे. लालू ने लंबी स्पीच दी. उनकी बातों को रांची के राजद ऑफिस में पार्टी के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पार्टी के इकलौते विधायक और झारखंड में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह समेत करीब सौ कार्यकर्ता बड़े गौर से सुन रहे थे. सब कुछ ठीक था, लेकिन मुख्य बैनर और कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ की वजह से एक नई चर्चा शुरू हो गई है.
मुख्य बैनर पर लालू परिवार
रांची में पार्टी के 25वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए कई बैनर, पोस्टर, होल्डिंग लगाए गए थे, लेकिन मुख्य बैनर में सिर्फ लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटों की तस्वीर लगी थी. राजद ऑफिस के मेन गेट के बाहर लगे पहले बैनर के अगल-बगल हाथ जोड़े जयप्रकाश नारायण यादव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता का अभिवादन की मुद्रा वाली तस्वीर लगी थी. दूसरे तोरण द्वार पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह की अभिवादन वाली मुद्रा में तस्वीर लगी थी.
राजद के स्थापना दिवस में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन इसे भी पढे़ं: पूर्व सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खोलने की मांग
राजद नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लालू यादव का संबोधन संपन्न होने के बाद प्रदेश राजद के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जयप्रकाश नारायण यादव, सत्यानंद भोक्ता और अभय सिंह ने लालू यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
आरजेडी कार्यालय के बाहर वाहन की लंबी कतार कोरोना प्रोटोकॉल को ठेंगा
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आए दिन नए-नए गाइडलाइन जारी हो रहे हैं. कहां कितने लोग जुड़ सकते हैं, इसको लेकर भी आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दिशा निर्देश जारी है. स्पष्ट है कि किसी भी हॉल में उसकी क्षमता का 50% एरिया ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है, लेकिन राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अच्छी खासी संख्या में लोग हॉल में जमा थे. राजद ऑफिस के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. सीधे तौर पर कहें तो राजद के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल को ठेंगा दिखाया गया.