रांची: आरयू प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. सेमेस्टर-3 में री एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस में उमड़ रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा जा रहा है. विद्यार्थियों का आरोप है कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस मामले को लेकर अवगत कराया गया है, इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही नामांकन की प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-आरयू में बनेगा मेडिकल कॉलेज, RIMS को चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की सुगबुगाहट तेज
सेमेस्टर 3 में री एडमिशन का दौर जारी
कोरोना का प्रकोप देश के कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है. इधर, झारखंड के सीनियर बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं, लेकिन यहां कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इस ओर ना तो जिला प्रशासन का ध्यान है और ना ही संबंधित स्कूल और कॉलेज प्रबंधन का. इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में सेमेस्टर 3 में री एडमिशन का दौर जारी है और इसके लिए विद्यार्थियों को काउंटर पर आकर फॉर्म जमा करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों की ओर से बार-बार काउंटर बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है. नतीजा यह है कि लगातार काउंटर पर भीड़ बढ़ती जा रही है. सुबह से विद्यार्थी कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं.