झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की उमड़ रही भीड़, कोविड गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां - covid Guidelines Stripped in Ranchi University

कोरोना का प्रकोप देश के कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है. इसके बावजूद रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की एक लापरवाही सामने आई है. सेमेस्टर-3 में री एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ विश्वविद्यालय कैंपस में उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

Violation of covid Guideline during re-admission of 3rd semester in Ranchi University
रांची विश्वविद्यालय में एडमिशन के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Mar 19, 2021, 4:11 PM IST

रांची: आरयू प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. सेमेस्टर-3 में री एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस में उमड़ रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा जा रहा है. विद्यार्थियों का आरोप है कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस मामले को लेकर अवगत कराया गया है, इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही नामांकन की प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आरयू में बनेगा मेडिकल कॉलेज, RIMS को चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की सुगबुगाहट तेज

सेमेस्टर 3 में री एडमिशन का दौर जारी
कोरोना का प्रकोप देश के कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है. इधर, झारखंड के सीनियर बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं, लेकिन यहां कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इस ओर ना तो जिला प्रशासन का ध्यान है और ना ही संबंधित स्कूल और कॉलेज प्रबंधन का. इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में सेमेस्टर 3 में री एडमिशन का दौर जारी है और इसके लिए विद्यार्थियों को काउंटर पर आकर फॉर्म जमा करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों की ओर से बार-बार काउंटर बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है. नतीजा यह है कि लगातार काउंटर पर भीड़ बढ़ती जा रही है. सुबह से विद्यार्थी कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह उलंघन
इस पूरे मामले की पड़ताल करने जब ईटीवी भारत की टीम रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस पहुंची तो देखा कि यहां दो काउंटर पर सैंकड़ों विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. मामले में जब विद्यार्थियों से बात की गई तो उसने बताया कि अगर सही तरीके से विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था होती तो इस तरह की समस्या ही उत्पन्न नहीं होती. विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरा बनाया गया है. कई ऐसे भी विद्यार्थी दिखें, जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि प्रशासन की ओर से राजधानी में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ ड्राइव भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-आरयू में जल्द खुलेगी ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की शाखा, छात्रों को मिलेगा लाभ

रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही उजागर
अगर देखा जाए तो विश्वविद्यालय प्रबंधन भी इस मामले को लेकर पूरी तरह अनदेखी कर रही है. इसी वजह से इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. मामले को संज्ञान लेने की जरूरत है, नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है. रांची विश्वविद्यालय के अलावा कुछ कॉलेजों में भी यही स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details