रांची:देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जहां सरकार की तरफ से एहतियात बरतने अपील की जा रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स में कोविड गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रहीं हैं. रिम्स में आने वाले मरीज न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही रिम्स के कर्मचारी भी इसको लेकर कोई ठोस कदम उठा रहे हैं.
रिम्स आने वाले लोग कोरोना से बेफिक्र, नए स्ट्रेन को लेकर नहीं बरत रहे एहतियात - Violation of COVID-19 Guidelines
रिम्स आने वाले लोग कोरोना को लेकर फिक्रमंद नजर नहीं आ रहे हैं. इससे नए स्ट्रेन को लेकर कोई एहतियात नहीं बरत रहे. वहीं पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया जाएगा. जिसके तहत कोई बिना मास्क के अस्पताल में न आए.
इसे भी पढ़ें-मानव तस्करी पर शिकंजा, NIA ने मानव तस्कर पन्नालाल समेत चार में पर चार्जशीट की दायर
कोरोना की गाइ़लाइन का उल्लंघन
रिम्स के विभिन्न वार्डों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही इधर-उधर घूम रहे हैं. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद लोगों में कोरोना वायरस का खौफ खत्म हो गया है. जिस वजह से लोग बिना नियमों के ही इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं, जबकि झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ तक कोरोना का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. इसके बावजूद भी रिम्स जैसे संवेदनशील स्थान पर कई ऐसे लोग हैं, जो बिना कोविड गाइडलाइन का पालन किए बेखौफ घूम रहे हैं.
सुरक्षाकर्मियों को दिया जाएगा विशेष दिशा-निर्देश
जब रिम्स के पदाधिकारी डॉ. डीके सिन्हा से इसको लेकर बात की गी तो उन्होंने बताया कि इसके लिए रिम्स में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे. ताकि कोई भी व्यक्ति अस्पताल में बिना मास्क न घुस सके. वहीं उन्होंने बताया कि इसको लेकर समय-समय पर सख्ती भी बरती जाती है लेकिन लोग बेखौफ हो गए हैं. जरूरत है कि लोग सामुदायिक जिम्मेदारी समझें और अपनी सुरक्षा को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करें.