रांचीः झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चलते अभी कई पाबंदियां लागू हैं. दूसरे राज्यों से बसों का परिचालन अभी भी बंद है. इसकी वजह यह है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति भले ही धीमी पड़ी हो, अभी भी कुछ जिलों में नए केस सामने आ रहे हैं. लेकिन तमाम लोगों ने इस स्थिति को लेकर लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. इसमें जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं. अब सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने गलत उदाहरण पेश किया है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के कार्यकर्ता सम्मेलन( RJD karykarta sammelan in Ranchi) में जमकर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं. सम्मेलन में मंच पर तमाम नेताओं के बिना मास्क रहने और कैमरे में कैद होने के बाद भी राजद के वरिष्ठ नेता कहते नजर आए कि सभी मास्क लगाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-राजद का मोदी और नीतीश पर निशाना, श्याम रजक ने कहा- दोनों नेताओं का एक है डीएनए
मंत्री की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन का माखौल