बेड़ोः बेड़ो साप्ताहिक बाजार और शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के उल्लंघन की खबर पर इंसीडेंट कमांडर अफसर सह सीओ सुमंत तिर्की, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने हाईवे पेट्रोलिंग और सशस्त्र बल के साथ बेड़ो बाजार पहुंचकर जांच की. इस दौरान शहरी क्षेत्र में खुली दुकानों पर कोविड-19 और झारखंड सरकार की गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 6 दुकानों पर कार्रवाई की. टीम ने इन दुकानों को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रांची: बाजार में दुकान का शटर गिराकर की जा रही थी कपड़ों की बिक्री, खुलासे पर दुकान सील
इन पर हुई कार्रवाई
गाइडलाइन के उल्लंघन पर इंसीडेंट कमांडर ने गैलेस्की शृंगार स्टोर, सावित्री जनरल स्टोर, समृद्धि शृंगार स्टोर, कुमार इंटरप्राइजेज, कोलकाता स्टोर और तन्मय वस्त्रालय को सील किया है. वहीं मेहता हार्डवेयर, रौनक स्टोर और साहू स्टोर को नोटिस दिया है. इंसीडेंट कमांडर सीओ सुमंत तिर्की ने कहा कि दुकानदारों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बार-बार गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद ये नियम-कायदे नहीं मान रहे हैं. इस पर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने आमजनों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. कहा कि, आप सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, इसी में आप और आपके परिवार के लोग सुरक्षित रहेंगे. साथ ही चेताया कि अब उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.