रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और राज्य के अधिकारी सख्ती बरतते नजर भी आ रहे हैं.
रिम्स में कोविड के प्रति लापरवाही. यह भी पढ़ेंःरिम्स की लचर व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार ? पढ़ें पूरी खबर
गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू और 144 लागू किया गया है, ताकि संक्रमण का दायरा बना सके, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी राज्य में लापरवाही का आलम खुले तौर पर देखने को मिल रहा है.
धारा 144 लागू होने के बावजूद भी राजधानी में लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में रियलिटी चेक किया जिसमें हमने देखा कि लोग धारा 144 लागू होने के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
लोग बेखौफ होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं तो वही साफ सफाई में भी लापरवाही दिख रही है. इमरजेंसी,दवाई दुकान,शौचालय सहित ओपीडी कॉम्प्लेक्स में बेखौफ होकर लोग कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, तो रिम्स प्रबंधन भी इसको लेकर उदासीन और लापरवाह दिख रहा है.