झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विनय कुमार चौबे बने सीएम हेमंत के सचिव, अधिसूचना जारी - सीएम हेमंत सोरेन समाचार

विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. विनय कुमार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी नजदीकी हैं. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.

vinay-kumar-choubey-became-cm-hemant-secretary
विनय कुमार चौबे

By

Published : Jun 2, 2021, 7:01 PM IST

रांची: विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार सचिव, नगर विकास और आवास विभाग और प्रबंध निदेशक जूडको, सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, उत्पाद आयुक्त झारखंड, प्रबंध निदेशक झारखंड विवरेज कॉरपोरेशन और प्रबंध निदेशक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का प्रभार विनय कुमार चौबे के पास होगा.

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सभी से टीका लगवाने की अपील


कौन हैं विनय कुमार चौबे
विनय कुमार चौबे 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. प्रशासनिक सूझबूझ के कारण इनकी अलग पहचान है. डीपीएस बोकारो के छात्र रहे विनय कुमार चौबे बेहद ही हसमुख स्वभाव के हैं और कठिनाइयों के समय समाधान निकालना इनकी कार्यकुशलता मानी जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में काम करने वाले विनय कुमार चौबे की सराहना चुनाव आयोग ने भी की थी. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि विनय चौबे को जरूर महत्वपूर्ण स्थान इस सरकार में मिलेगा.

विनय कुमार चौबे को कई जिम्मेदारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से हटने के बाद राज्य सरकार ने विनय कुमार चौबे को नगर विकास सचिव के रूप में पदस्थापित किया था. वर्तमान में वो झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा प्रबंध निदेशक जूडको, सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, उत्पाद आयुक्त झारखंड, प्रबंध निदेशक झारखंड विवरेज कॉरपोरेशन और प्रबंध निदेशक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का प्रभार विनय कुमार चौबे को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details