रांची: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा की ओर से स्थानीय लोगों से वाहनों से टोल टैक्स लेने का मामला को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, टेढ़ा पूल के समीप एनएच 75 पर स्थित टोल प्लाजा की ओर से स्थानीय लोगों से टोल टैक्स की वसूली की जाती है. जिस पर स्थानीयों का गुस्सा फूटा है. मामले को लेकर लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है. टोल प्लाजा पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान स्थानीय चान्हो और मांडर ब्लॉक के सभी गांवों के सभी वाहनों को टोल टैक्स पर छूट देने की मांग कर रहे हैं. मांडर टोल प्लाजा में हंगामा की खबर मिलते ही मांडर टोल प्लाजा के सीओ विजय हेंब्रम खलखो, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और चान्हो थाना के एसआई सशस्त्र बल के साथ पहुंच गए हैं, जहां ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है.
मांडर टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हंगामा, टैक्स वसूली का कर रहे हैं विरोध - मांडर टोल प्लाजा
रांची के मांडर टोल प्लाजा में टैक्स वसूली को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. टोल प्लाजा में हंगामा की खबर सुनते ही मांडर टोल प्लाजा के सीओ विजय हेंब्रम खलखो और पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:डोमचांच की क्रेशर मंडी में लगा ताला, इको सेंसेटिव जोन घोषित होने से बंद हुए करीब 65 क्रेशर यूनिट
मांडर टोल प्लाजा शुरू से ही विवादों में है. इसके निर्माण के समय भी स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद इसका निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण के बाद भी कई दिनों तक यहां टैक्स वसूली शुरू नहीं हो पाई थी. लेकिन धीरे-धीरे मामला ठंडा हुआ और गत दिनों पहले ही आखिरकार मांडर टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूली की शुरुआत हुई. टैक्स वसूली के पहले दिन ही ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया और ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.