रांचीः हाथियों के आतंक से परेशान सिल्ली के ग्रामीणों ने रांची सिल्ली मार्ग को जाम कर दिया(Villagers troubled by terror of elephants ). ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से कई किलोमीटर दूर तक वाहनों का जमावड़ा हो गया. जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए. बाद में अधिकारियों ने समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
रांची में हाथियों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त, किया सड़क जाम - रांची न्यूज
हाथियों के आतंक से परेशान रांची के सिल्ली इलाके के लोग सड़क पर उतर गए.(terror of elephants in Ranchi). रांची-सिल्ली मार्ग को घंटों जाम रखा.
आश्वासन के बाद हटा जामः रांची-सिल्ली मार्ग को ग्रामीणों ने काफी देर तक जाम रखा. बाद में मौके पर सिल्ली डीएसपी, रेंजर के आश्वासन के पर लोगों ने जाम हटाया. अधिकारियों ने कहा कि हाथियों के द्वारा मारे गए ग्रामीणों को कैंप लगाकर मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही शाम तक पेट्रोल और पटाखे उपलब्ध करवाने का भी आदेश दिया गया.
लगातार हमले कर रहे हाथीःबता दें कि रांची के सिल्ली इलाके में हाथियों के उत्पात की वजह से ग्रामीण त्रस्त हो गए हैं. आए दिन हाथी किसी ना किसी को अपना शिकार बना ले रहे हैं फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं, घर उजाड़ डाल रहे हैं. दो दिन पहले ही एक महिला को हाथियों के झुंड ने पटक-पटक कर मार डाला था. इसी वजह से ग्रामीण रविवार की सुबह से ही सड़क पर उतर आए और रास्ते को जाम कर दिया. पुलिस की टीम लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.