झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर गांववालों ने थाना घेरा - रांची न्यूज

रांची के बीआईटी ओपी इलाके के एक गांव में युवती की लाश मिली. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. परिजनों की शिकायत के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सभी ने शव के साथ बीआईटी ओपी का घेराव किया.

Villagers surrounded BIT OP
Concept Image

By

Published : Jan 16, 2023, 5:48 PM IST

रांची:आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीआईटी ओपी का घेराव किया. मामला रांची के बीआईटी ओपी इलाके का है, जहां एक गांव में कमरे के अंदर फंदे से झुलती युवती की लाश मिली थी. इस घटना पर ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:रातू थाना के पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, दो दारोगा को लगी चोट, कई लोगों को भेजा जेल

पुलिस ने दिया आश्वासन: परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या पास के ही रहने वाले तीन युवकों ने की है. परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने मृत युवती के शव के साथ बीआईटी ओपी का घेराव किया गया. ग्रामीणों का गुस्सा देखकर पुलिस प्रशासन के उच्च पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को चार दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जो भी मांगे हैं, उसे मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जाएगा.

आश्वासन के बाद शव के अंतिम संस्कार का फैसला: स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार की कुछ मांगे थी, जिसे ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और पुलिस की ओर से 4 दिनों के मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. वहीं परिजनों ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है, वे तीनों युवक उसी समय से फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला:घटना 15 जनवरी की सुबह की है, जहां मृतक युवती के घर वाले काम के लिए निकल चुके थे. जब परिजन घर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि युवती फंदे पर लटकी पड़ी है. परिजनों ने दुष्कर्म की भी आशंका व्यक्त की थी. वहीं पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम होने के बाद यह खुलासा हो जाएगा युवती को मारा गया है या खुद खुदकुशी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details