झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: तमाड़ के गांवों में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में आक्रोश - रांची में ग्रामीणों में आक्रोश

रांची के तमाड़ गांवों में ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से नागरिक परेशान हैं. जंगली हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. वहीं कई बार वन विभाग को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

villagers-facing-problems-due-to-wild-elephant-in-ranchi
ग्रामीण जंगली हाथियों से परेशान

By

Published : Dec 15, 2020, 12:19 PM IST

रांची:तमाड़ थाना क्षेत्र के बारू, कांडे, जीलिंगसेरेग जोजोपीढ़ी नरसिंह, लवाडी समेत आस पास के कई गांवों में जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है. शाम होते ही जंगली हाथियों का आगमन गांव की ओर होता है. लगभग 30 से 35 की संख्या में जंगली हाथी जहां खेत में लगी फसल को बर्बाद करते हुए आतंक मचाते हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांचीः जंगली हाथी के हमले में घायल मजदूर की मौत, उपचार के लिए तड़फता रहा

ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में डर की वजह से रह जाते हैं. ग्रामीणों का कहाना है कि वन विभाग के लोग आते ही नहीं. अगर वन विभाग के लोग कभी आएंगे तो लोगों को पटाखे दे देते ओर गांव वाले को ही जंगली हाथियों को भगाने के लिए कहते हैं. गांव वाले भगा तो नहीं सकते हैं, लेकिन जंगली हाथी किसी इंसान का जान जरूर ले लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details