झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पैसे गंवाने के डर से ग्रामीणों ने तोड़े लॉकडाउन के नियम, बैंक परिसर में जुटी भीड़ - Ranchi

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव, नाउज, बुढ़मू और उमेडंडा स्थित बैंकों की शाखा में इन दिनों ग्रामीणों ने एक गलत अफवाह के कारण लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर दिया.

Villagers break lock-down rules
ग्रामीणों ने तोड़े लाकडाउन के नियम तोड़े

By

Published : Apr 15, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 3:31 PM IST

रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव, नाउज, बुढ़मू और उमेडंडा स्थित बैंको की शाखा में उज्ज्वला योजना के 500 और वृद्धा पेंशन के 1000 रूपया कटने को लेकर लॉकडाउन में भी ग्रामीणों की भीड़ देखी जा रही है. इन ग्रामीणों में बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या ज्यादा है.

देखें पूरी खबर

पैसे कटने के डर से जुट रहे लोग

भीड़ का कारण यह है कि इन ग्रामीणों के खाते में उज्ज्वला योजना के 500 और वृद्धा पेंशन के 1000 रूपये सरकार ने दिये हैं. जिसकी निकासी के लिए लोग बैंक परिसर में जुटे हैं. किसी ने अफवाह फैला दी है कि खाता से पैसे की निकासी नहीं की गयी. तो इनके खाते से पैसे काट लिए जायेंगे. जिसके कारण कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी का भय छोड़कर बैंक परिसर में बैंक खुलने से पहले ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.

क्या है शाखा प्रबंधक का कहना

मामले से संबंधित बात शाखा प्रबंधक से पूछने पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण के खाते में आये पैसे नहीं काटे जायेंगे. ग्रामीण इस डर से मुक्त रहे. उन्हें कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है. खाताधारी के खाते में सरकारी योजना से मिला पैसा खाता में ही रहेगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details