रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में बीते 31 जुलाई को एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पुलिस ने रविवार देर रात 5 अपराधियों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को तुपुदाना थाने का घेराव कर दिया.
रांची पुलिस ने तुपुदाना ओपी के एएसआई कामेश्वर रविदास हत्या मामले में 5 लाेगों को हिराससत में लिया है. सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और तुपुदाना थाना का घेराव किया. उन्होंने आरोपियों को छोड़ने की मांग की. तुपुदाना थाने की पुलिस ने लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों के अनुसार पांचों आरोपी निर्दोष हैं. 31 जुलाई को एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. हत्या आपसी विवाद के बाद हुई थी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को क्रशर खदान में फेंका दिया था.