रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा के बीच भी अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहा है. शुक्रवार की रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दो दिनों बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को डोरंडा थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया है.
यह भी पढ़ेंःरांची: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो पिस्टल और खोखा बरामद
क्या है पूरा मामला
रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गब्बर की हत्या के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन दो दिनों बाद भी हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ, तो ग्रामीण आक्रोशित होकर थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एयरपोर्ट थाना प्रभारी के साथ जमीन कारोबारियों की मिलीभगत है. इससे अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
आरोपियों के घर मे तोड़ फोड़
ग्रामीण के अनुसार विणु गोप, गोलू और संतोष गोप ने मिलकर गब्बर की हत्या की है. इससे इन तीनों के घर पर ग्रामीण पहुंचकर तोड़फोड़ की है.
घटना के पीछे जमीन विवाद आ रहा सामने
धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर का अपराधिक इतिहास रहा है. गब्बर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के पीछे जमीन विवाद है. पुलिस जांच में जुटी है और शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोविड गाइडलाइन का नहीं रखा ख्याल
झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण डोरंडा थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई गईं.