झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Raja Hamka Bhi Goa Ghumai Da: मोनालिसा के पति विक्रांत के प्यार में चूर हुईं आकांक्षा दुबे, VIDEO वायरल - Vikrant Singh Bhojpuri gaana

बिग बॉस फेम विक्रांत सिंह राजपूत (Actor Vikrant Singh Rajput) का भोजपुरी गाना मिनी लाइव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ये भोजपुरी गाना ‘राजा हमका भी गोवा घुमाई दा’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने के जरिए पहली बार भोजपुरी म्यूजिक में गोवा और उसके खूबसूरत नजारों को दिखाया गया है.

bhojpuri song Raja Hamka Bhi Goa Ghumai Da ralease
विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे

By

Published : Dec 29, 2022, 9:35 PM IST

पटनाःनच बलिए, बिग बॉस (गेस्ट एपीयरेंस), विद्या, अगर तुम ना होते (जी टीवी) फेम अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत का भोजपुरी गाना ‘राजा हमका भी गोवा घुमाई दा’ (bhojpuri song Raja Hamka Bhi Goa Ghumai Da ralease) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने को मशहूर भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशनशिल्पी राज (Singer Shilpi Raj) ने आवाज दी है. गाने में सेलिब्रेशन, मस्ती और गोवा के बीच प्रमुख आकर्षण है. यह गाना आम भोजपुरी गानों से अलग है. इसमें विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे की केमेस्ट्री बेहद अतरंगी है, जो गाने को भी अतरंगी बना देती है. यह गाना आपको बॉलीवुड गानों की याद दिलाने वाला है.

ये भी पढ़ेंःवंनु डिग्रेट का सॉन्ग 'दिल के भीतरिया' मचा रहा धमाल, सिंगर नेहा राज के गाने पर जमकर लगाए ठुमके

नए फ्लेवर और कलेवर का है गानाःभोजपुरी के ऑडियन्स के लिए यह एक नया अनुभव होने वाला है. यही वजह है कि इस गाने को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत बेहद एकसाईटेड हैं, वे कहते हैं कि नए फ्लेवर और कलेवर का है हमारा गाना ‘राजा हमका भी गोवा घुमाई दा’, जिसे जरूर देखें. यह गाना भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को इंटरटेनमेंट का नया अंदाज देगा. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश हमेशा से रही है कि मैं स्टीरिओ टाइप चीजों से अलग काम करूं, यही वजह है कि टीवी हो या फिल्म या फिर म्यूजिक, मैं हर जगह क्रिएटिव काम करना पसंद करता हूं. आप मेरे इस गाने को ही देख लीजिए. आपको यकीनन पसंद आने वाला है.

"मेरी कोशिश हमेशा से रही है कि मैं स्टीरिओ टाइप चीजों से अलग काम करूं. टीवी हो या फिल्म या फिर म्यूजिक, मैं हर जगह क्रिएटिव काम करना पसंद करता हूं. आप मेरे इस गाने को ही देख लीजिए. आपको यकीनन पसंद आने वाला है"- विक्रांत सिंह राजपूत, अभिनेता

लिरिक्स और म्यूजिक विकास मिश्रा का हैःआपको बता दें कि गाना 'राजा हमका भी गोवा घुमाई दा' को शिल्पी राज ने गया है. इसके म्यूजिक वीडियो में विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे अतरंगी अंदाज में नजर आ रही हैं. लिरिक्स और म्यूजिक विकास मिश्रा का है. कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और दीपा मिस्त्री हैं. डीओपी फिरोज खान हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक आलोक सिंह हैं. जबकि कन्सेप्ट बृजेश कश्यप, मनोज टाइगर और आलोक सिंह का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details