रांची:राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित निवारणपुर में हुए मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवकों के साथ बहुत ही बेरहमी के साथ मारपीट की जा रही है. रांची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें:Crime News Ranchi: बकरी चोरी के आरोप में मारपीट, उग्र भीड़ ने युवकों के हाथ-पैर बांधकर की पिटाई
क्या है वीडियो में:वायरल वीडियो रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित निवारणपुर का है. वीडियो में जिस तरह से दो युवकों के साथ मारपीट की जा रही है उसे देख कर कोई भी सहम जाएगा. बदमाशों का एक झुंड सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिख रहा है. उसे कुछ युवक मिलकर डंडे से जमकर पीट रहे हैं. उसी दौरान लाल शर्ट पहना एक युवक मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे युवकों को धमका आता है, तभी भीड़ में से एक युवक सामने आता है और लाल शर्ट पहने हुए युवक को हाथ में रखे ईंट से जोरदार तरीके से मार देता है. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ता है. जमीन पर गिरने के बाद भी बदमाशों की टोली उस युवक को डंडों से जमकर पीटती है. आसपास के लोगों की भीड़ जुटने के बाद अचेत अवस्था में दोनों घायल युवकों को छोड़कर बदमाशों की टोली वहां से फरार हो जाती है.
जन्मदिन की पार्टी में हुआ विवाद:मामले की जानकारी चुटिया थाने को मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि तब तक मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग चुके थे. दरअसल ये पूरा मामला जन्मदिन की पार्टी से जुड़ा हुआ है. अभिषेक और संदीप नाम के दो युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी निवारणपुर में मना रहे थे. इसी दौरान उनका उसी मोहल्ले में रहने वाले ज्ञानदीप और टूटू राय के साथ किसी मामले को लेकर तूतू-मैंमैं हो गई. जिसके बाद ज्ञानदीप ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर अभिषेक और संदीप की बेरहमी से पिटाई कर डाली.
ज्ञान दीप गिरफ्तार:मामला सामने आने के बाद चुटिया थाने की पुलिस ने मारपीट में शामिल युवकों की पहचान वीडियो के आधार पर ही की. इस मामले में अभिषेक और संदीप के द्वारा चार नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिसमें से पुलिस ने ज्ञानदीप को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी चार अभी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है वे भी जल्द पकड़े जाएंगे. मारपीट में घायल दोनों युवक भी स्वस्थ है उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.