झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IIM के विद्यार्थियों ने कहा बेहतरीन रहा एक्सपीरियंस, उपराष्ट्रपति ने दिए मैनेजमेंट के भी कई टिप्स

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आर्यभट्ट सभागार में आईआईएम के छात्रों को कई टिप्स दिए. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी उनसे अपने भविष्य के संबंध में साथ ही उपराष्ट्रपति के अनुभवों को लेकर प्रश्न भी किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने उन प्रश्नों का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया.

Vice President Venkaiah Naidu,  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

By

Published : Feb 16, 2020, 7:54 PM IST

रांची: राजधानी के आर्यभट्ट सभागार में आईआईएम के अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर पॉलिसी एंड गवर्नेंस की ओर से लीडरशिप एंड गुड गवर्नेंस इन इंडियन कॉन्टेक्स्ट विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया.

देखें पूरी खबर

उपराष्ट्रपति ने दिए मैनेजमेंट के भी कई टिप्स

रांची विश्वविद्यालय कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आईआईएम के विद्यार्थियों को कई टिप्स दिए. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर पॉलिसी एंड गवर्नेंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लीडरशिप एंड गुड गवर्नेंस इन इंडियन कॉन्टेक्स्ट विषय को लेकर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया. जहां विद्यार्थियों ने भी उनसे अपने भविष्य के संबंध में साथ ही उपराष्ट्रपति के अनुभवों को लेकर प्रश्न भी किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने उन प्रश्नों का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव की कांग्रेस में एंट्री पर बोले विधायक इरफान अंसारी, कहा- JVM की तरह कांग्रेस को भी कर देंगे बर्बाद

उपराष्ट्रपति ने साझा किए अनुभव

आईआईएम के डायरेक्टर की माने तो यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कई टिप्स दिए गए. तो वहीं उपराष्ट्रपति ने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा भी किया. यह कार्यक्रम कई मायनों में मैनेजमेंट पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास रहा. इसके साथ ही सफल भी साबित हुआ, मौके पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आलावे कई शिक्षाविद और आईआईएम के निदेशक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं, आईआईएम के अध्यक्ष प्रणव भी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details