रांची: राजधानी के आर्यभट्ट सभागार में आईआईएम के अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर पॉलिसी एंड गवर्नेंस की ओर से लीडरशिप एंड गुड गवर्नेंस इन इंडियन कॉन्टेक्स्ट विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया.
उपराष्ट्रपति ने दिए मैनेजमेंट के भी कई टिप्स
रांची विश्वविद्यालय कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आईआईएम के विद्यार्थियों को कई टिप्स दिए. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर पॉलिसी एंड गवर्नेंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लीडरशिप एंड गुड गवर्नेंस इन इंडियन कॉन्टेक्स्ट विषय को लेकर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया. जहां विद्यार्थियों ने भी उनसे अपने भविष्य के संबंध में साथ ही उपराष्ट्रपति के अनुभवों को लेकर प्रश्न भी किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने उन प्रश्नों का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया.