रांची: देश के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के रांची आगमन को लेकर गुरुवार को जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर तैयारियों को लेकर कर कई निर्देश दिए हैं.
रांचीः 10 अगस्त को कृषि आशीर्वाद योजना का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - ईटीवी भारत
रांची में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर कर निर्देश दिए हैं. उपराष्ट्रपति झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की उद्घाटन करेंगे.
झारखंड में 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत होगी. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे. योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम के संबंध में जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 के आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज निर्माण और साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था समेत पथ निर्माण प्रमंडल को मुख्य सड़कों की मरम्मती और साफ सफाई का निर्देश दिया गया है.