रांची:झारखंड के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu) से जहां एक ओर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilamber Pitamber University) और विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University) के कुलपति ने मुलाकात की है और पठन-पाठन की गतिविधियों की जानकारी दी है. वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिगंबर जैन विद्यालय (Digambar Jain Vidyalaya) की ओर से संचालित निशुल्क ऑनलाइन क्लास (free online class) का उद्घाटन भी किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 10 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, तैयारी पूरी
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की हुई समीक्षा
राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को राजभवन आकर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilamber Pitamber University) के कुलपति डॉ राम लखन सिंह ने मुलाकात की है. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की है. मौके पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिया है कि इस आपदा में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर ऑनलाइन क्लास (online class) बेहतर तरीके से सुनिश्चित करना जरूरी है, ताकि यूट्यूब (youtube) जैसे माध्यम से व्याख्यान अपलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा सके और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को किस प्रकार मदद पहुंचायी जाए, इस दिशा में प्रयास तेज किया जा सके.