रांचीःहजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव और सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज कर्नल कमांडेंट की उपाधि से सम्मानित किए गए हैं. सोमवार को राजभवन मे समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में दोनों कुलपतियों को राज्यपाल रमेश बैस के पदक देकर सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ेंःविनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को मिलेगा कर्नल कमांडेंट का उपाधि, राज्यपाल करेंगे सम्मानित
राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को राजभवन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव और सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज को कर्नल कमांडेंट की उपाधि से सम्मानित किया है. इसके साथ ही दोनों कुलपति को अपने-अपने विश्वविद्यालय में एनसीसी ऑफिसर और कैडेट्स के लिए कर्नल कमांडेंट के पद पर भी नियुक्त किए गए हैं.
रक्षा मंत्रालय की ओर से दोनों कुलपति को उपाधि दी गई है. इन्होंने एनसीसी के विस्तार और उत्थान के लिए अपने विस्वविद्यालय में विशेष योगदान दिया है. इन दोनों ने अपने-अपने विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया है. दोनों विश्वविद्यालय में एनसीसी विंग भी बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है. इन्हीं कार्यों को देखते हुए एनसीसी महानिदेशक की अनुशंसा पर भारत सरकार ने उन्हें कर्नल कमांडेंट की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया. इस समारोह में एनसीसी के वायु सेना और नौसेना अंग के कैडेट्स में कई जहाज और समुद्री जहाज के मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया है. इस अवसर पर बिहार और झारखंड के एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल इंद्र बालन भी शामिल उपस्थित थे.
झारखंड के एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर कर कर रहे हैं. झारखंड के विभिन्न कॉलेजों में एनसीसी कैंप भी संचालित हो रहे हैं. एनसीसी का दायरा राज्य में धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.