रांची:बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बुधवार को विवि. के वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक से पहले कोरोना के कारण मरने वाले पदाधिकारियों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों का अल्टीमेटम, मांगे नहीं माने जाने पर करेंगे हड़ताल
बैठक में कुलपति ने विवि के शैक्षणिक, शोध और विस्तार गतिविधियों की जानकारी ली. विवि के डीन और एसोसिएट डीन को ऑनलाइन क्लास, एग्जाम, रावे और इंटर्नशिप प्रोग्राम, रजिस्ट्रार को ऑनलाइन पीजी, पीएचडी में नामांकन और डीन पीजी को ऑनलाइन थीसिस मुल्यांकन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डायरेक्टर रिसर्च को खरीफ मौसम में शोध कार्यों की तैयारी, डायरेक्टर एक्सटेंशन को केवीके माध्यम से कृषि विस्तार को बढ़ावा और डायरेक्टर सीड एंड फार्म को केवीके माध्यम से बीज उत्पादन की रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया, साथ ही सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों के बकाया वेतन और विवि पेंशनकर्मियों के बकाया पेंशन के भुगतान के लिए कार्रवाई करने का नियंत्रक को निर्देश दिया गया.
बैठक में ये हुए शामिल
कुलपति ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश और किसान हित में विवि की शैक्षणिक, शोध और विस्तार गतिविधियों को हरसंभव गतिशील बनाए रखने को कहा है. बैठक में जूम के माध्यम से डॉ एमएस यादव, डॉ एमएच सिद्दीकी, डॉ अब्दुल वदूद, डॉ नरेंद्र कुदादा, डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एमके गुप्ता, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ आरपी सिंह, डॉ डीके शाही, डॉ सोहन राम, डॉ एमएस मल्लिक, डॉ एस कर्मकार मौजूद रहे.