राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश लेकर रांची पहुंचे विहिप कार्यकर्ता रांची: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रामजन्मभूमि से पूजित अक्षत लेकर रांची पहुंचे हैं. रांची लाने के बाद पूजित अक्षत को चुटिया स्थित राम मंदिर में रखा गया है. अयोध्या में राम मंदिर से पूजित अक्षत लाने की खुशी में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाए. इस दौरान राम मंदिर से पूजित अक्षत के रांची पहुंचने पर विहिप के जिला मंत्री छोटू वर्मा, नगर प्रचारक संजीव और गौतम महतो ने जोरदार स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:सोने से जड़े होंगे राम मंदिर के 14 दरवाजे, 100 मीटर पैदल चलकर रामलला के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अक्षत लाना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली क्षण है. जिस कलश में पूजित अक्षत लाया गया है, वह कलश झारखंड प्रांत के सभी जिलों में भेजा जायेगा. फिलहाल, अक्षत कलश को झारखंड की राजधानी रांची स्थित मुख्य मंदिर में रखा गया है. मंदिर में पूजित अक्षत की पूरे विधि-विधान से पूजा भी की जाएगी. यह अक्षत दिसंबर माह में सभी जिला केंद्रों पर भेज दिया जायेगा. साथ ही विहिप कार्यकर्ता 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए राज्य के सभी जिला ब्लॉक पंचायत और ग्राम कार्यकर्ताओं और आम लोगों को आमंत्रित करेंगे.
बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. अयोध्या में लल्ला पधार रहे हैं. इसलिए रविवार को 100 क्विंटल चावल से अक्षत बनाकर सभी विश्व हिंदू परिषद ने राज्यों के कार्यकर्ताओं के बीच बांटा गया. कार्यकर्ताओं ने पूजित अक्षत को अपने-अपने राज्यों में पहुंचाने का काम किया. अयोध्या के रामलला मंदिर से पूजित अक्षत आने के बाद हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी खुशी देखी जा रही है. 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक और अनुष्ठान में भाग लेने के लिए राज्य के लोगों में भी काफी उत्साह है.