रांची:अप्पर बाजार स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर बनने से अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगी. बजरंग दल की ओर से 5 लाख 23 हजार गांव के 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क कर इतिहास रची जाएगा और उनसे सहयोग मांगा जाएगा.
बजरंग दल की ओर से 5 लाख गांव के 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जल्द ही राम मंदिर निर्माण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. गांव- गांव जाएंगे और लोगों से सहयोग मांगेंगे. हर व्यक्ति को राम के साथ जोड़ने का काम करेंगे और उनके सहयोग से ही अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होगा.
हर एक घर से सहयोग
हर एक घर से सहयोग के रूप में कुछ राशि ली जाएगी और यह एक ऐतिहासिक काम होगा. इस काम को पूरा करने को लेकर बजरंग दल से जुड़े लोग कार्य करेंगे और जनसंपर्क अभियान को सफल बनाएंगे. बजरंग दल की मानें तो 45 दिन में संपर्क साधकर इतिहास रचा जाएगा. विश्व हिंदु परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बातें कहीं.