झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए हर घर से लिया जाएगा सहयोग, वीएचपी चलाएगी जनसंपर्क अभियान - press conference organized in ranchi

रांची में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मोहन सोलंकी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां राम मंदिर बनाने को लेकर हर घर से सहयोग लिए जाने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि 5 लाख गांव के 13 करोड़ परिवारों से संपर्क साधा जाएगा.

bajrang dal organized press conference in ranchi
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने किया पीसी का आयोजन

By

Published : Dec 26, 2020, 5:43 PM IST

रांची:अप्पर बाजार स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर बनने से अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगी. बजरंग दल की ओर से 5 लाख 23 हजार गांव के 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क कर इतिहास रची जाएगा और उनसे सहयोग मांगा जाएगा.

देखें पूरी खबर
चलाया जाएगा जनसंपर्क अभियान उन्होंने कहा कि शुरू से ही हमने तय किया था कि राम मंदिर निर्माण में हम किसी भी उद्योगपति और सरकार से कोई पैसा नहीं लेंगे, लेकिन जो लोग सहयोग करना चाहेंगे उनका सहयोग लिया जाएगा. इसी को देखते हुए बजरंग दल की ओर से युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

बजरंग दल की ओर से 5 लाख गांव के 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जल्द ही राम मंदिर निर्माण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. गांव- गांव जाएंगे और लोगों से सहयोग मांगेंगे. हर व्यक्ति को राम के साथ जोड़ने का काम करेंगे और उनके सहयोग से ही अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होगा.

हर एक घर से सहयोग
हर एक घर से सहयोग के रूप में कुछ राशि ली जाएगी और यह एक ऐतिहासिक काम होगा. इस काम को पूरा करने को लेकर बजरंग दल से जुड़े लोग कार्य करेंगे और जनसंपर्क अभियान को सफल बनाएंगे. बजरंग दल की मानें तो 45 दिन में संपर्क साधकर इतिहास रचा जाएगा. विश्व हिंदु परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बातें कहीं.


इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर: टाटानगर ओल्ड लोको शेड में इंजन चक्का से दबकर रेलकर्मी की मौत, लापरवाही के कारण घटी घटना


गांव-गांव जाएंगे
गांव गांव तक जाकर जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. हर व्यक्ति को राम के साथ जुड़ेंगे और हर मोहल्ले हर गांव हर शहर हर कस्बे में रहने वाले हर हिंदू का सहयोग राम मंदिर के निर्माण में लिया जाएगा. यह अभियान मकर सक्रांति 15 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक चलेगा और 2024 के आरंभ में ही मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा पताका लहराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details