नई दिल्लीः दुमका में अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case Dumka) ने तूल पकड़ लिया है. इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. अब एकतरफा प्यार में सनकी की ओर से पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. एक तरफ जहां दुमका के तमाम सामाजिक संगठन हत्यारोपी को जल्द सजा दिलाने के लिए सड़क पर हैं और मुख्य विपक्षी दल भाजपा झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच इस मामले में विहिप भी कूद गई है. दिल्ली में विहिप प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि इस्लामिक जिहादियों ने झारखंड की अंकिता को जिंदा जलाया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को अंकिता नाम की लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाए जाने से बीते दिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इधर विश्व हिन्दू परिषद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विहिप ने इसे स्पष्ट तौर पर इस्लामिक जिहादियों का कृत्य करार दिया. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने घटना की निंदा की और कहा कि इस्लामिक लव जिहाद गैंग के लोग लगातार हिन्दू बेटियों पर हमला कर रहे हैं.
जिहादी तत्वों पर कार्रवाई की मांगःविहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड जैसे प्राकृतिक संपदा से भरे प्रदेश में जिस तरह से एक नाबालिग लड़की की हत्या की गई, उससे इन जिहादी तत्वों की मंशा का पता लगता है. विहिप ने झारखंड शासन और प्रशासन से अपील की है कि वो इस तरह के जिहादी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जल्द से जल्द करें.
बता दें कि घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झारखंड में व्यापक प्रदर्शन किया है. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज उनके कार्यकर्ता सूबे में आतंकवाद का पुतला दहन भी करेंगे और सरकारी अकर्मण्यता की पोल खोलेंगे. विहिप ने आज दुमका बंद का भी आवाह्न किया है.