रांचीःझारखंड विधानसभा में नमाज को लेकर कमरा आवंटित किए जाने पर राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां ही नहीं, बल्कि कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की ओर से राजधानी रांची के साथ-साथ विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया कीर्तन, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
विश्व हिंदू परिषद ने झारखंड के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है. वीएचपी के झारखंड इकाई की ओर से राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर का पुतला दहन किया गया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार खुद को सेकुलर कह रही है, लेकिन काम कम्युनल की तरह है.