रांचीःझारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ ई-स्टांप व्यवस्था के विरोध में उतर आया है. संगठन के आह्वान पर वेंडर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टांप बिक्री बंद कर दी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब ऑनलाइन खरीदें स्टाम्प, मिलेगा अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा
इससे पहले झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ के अध्यक्ष रियाजुल इस्लाम और संघ के सचिव संपत लाल ने बयान जारी कर कहा है कि हड़ताल की अवधि में कोई भी स्टांप वेंडर मैनुअल या ऑनलाइन बिक्री नहीं करेगा. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में ऑनलाइन व्यवस्था लागू की है, जब पूरे राज्य में कोविड-19 का प्रकोप चल रहा है. कोरोना महामारी के कारण कोर्ट कचहरी में काम प्रभावित है, जिसके कारण स्टांप वेंडर की आर्थिक स्थिति खराब है.