झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ई-स्टांप व्यवस्था के विरोध में वेंडर गए हड़ताल पर, बंद की स्टांप की बिक्री

झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ के आह्वान पर प्रदेश के वेंडर ई-स्टांप व्यवस्था के विरोध में सोमवार के हड़ताल पर चले गए. वेंडर 5 सितंबर से लागू नई व्यवस्था से नाराज हैं.

vendors on strike in jharkhand
झारखंड में वेंडर हड़ताल पर

By

Published : Sep 14, 2020, 1:17 PM IST

रांचीःझारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ ई-स्टांप व्यवस्था के विरोध में उतर आया है. संगठन के आह्वान पर वेंडर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टांप बिक्री बंद कर दी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब ऑनलाइन खरीदें स्‍टाम्‍प, मिलेगा अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा

इससे पहले झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ के अध्यक्ष रियाजुल इस्लाम और संघ के सचिव संपत लाल ने बयान जारी कर कहा है कि हड़ताल की अवधि में कोई भी स्टांप वेंडर मैनुअल या ऑनलाइन बिक्री नहीं करेगा. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में ऑनलाइन व्यवस्था लागू की है, जब पूरे राज्य में कोविड-19 का प्रकोप चल रहा है. कोरोना महामारी के कारण कोर्ट कचहरी में काम प्रभावित है, जिसके कारण स्टांप वेंडर की आर्थिक स्थिति खराब है.

सरकार ने ध्यान नहीं दिया

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और राज्य के कई मंत्रियों को भी स्टांप वेंडर अपनी समस्याएं बता चुके हैं. उन्होंने बताया कि इससे स्टांप वेंडर बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इससे हम हड़ताल कर रहे हैं.

5 सितंबर से लागू हुई है ई-स्टांप व्यवस्था

सरकार ने 5 सितंबर से स्टांप खरीद-फरोख्त की नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे ही स्टांप खरीद सकते हैं. इसके बाद से ही स्टांप वेंडर इसका विरोध कर रहे हैं. झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने वेंडर से ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरीके से स्टांप न बेचने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details