झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए दर्शकों में नहीं है रोमांच! वेंडर्स के नहीं बिक रहे सामान - रांची मैच के टिकट न के बराबर बिके हैं

रांची में शनिवार से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस मैच के लिए स्टेडियम के बाहर चीयर करने के सामग्री विक्रेताओं की भीड़ भी जुटने लगी है, पर उन्हें अब तक उम्मीद अनुसार मुनाफा नहीं हुआ है. दरअसल मैच के टिकट न के बराबर बिके हैं जिस वजह से विक्रेता काफी मायूस हैं.

विक्रेता

By

Published : Oct 18, 2019, 7:28 PM IST

रांचीः जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार सुबह 9:30 बजे से मैच की शुरू होगी. वहीं क्रिकेट प्रेमियों को सुबह 7:30 बजे से एंट्री मिलेगी. इधर, स्टेडियम के बाहर चीयर के सामग्रियों की बिक्री भी करने बेंगलुरु, कोलकाता समेत अन्य जगहों से व्यवसायी पहुंच गए हैं, लेकिन व्यवसायियों में थोड़ी मायूसी है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- जेएससीए पिच में रिवर्स स्विंग के साथ स्पिन को भी मिलेगी मदद- ऋद्धिमान साहा

टिकट की बहुत कम बिक्री

पुणे और विशाखापट्टनम टेस्ट में दर्शकों की जो भीड़ जुटी थी, वह भीड़ रांची के जेएससीए स्टेडियम में देखने को नहीं मिल रही है. मैच के टिकट न के बराबर बिक रही है. 40 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में काफी कम संख्या में टिकटों की बिक्री हो रही है. वहीं, चीयर करने वाली सामग्रियों की बिक्री के लिए भी बेंगलुरु-कोलकाता समेत विभिन्न शहरों से व्यवसायी स्टेडियम के बाहर स्टॉल लगाए हुए हैं, लेकिन उन्हें मन मुताबिक ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. भारत इस टेस्ट सीरीज में 2-0 के बढ़त के साथ इस सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है. जेएससीए का यह मैच औपचारिकता भर है और इस मैच को देखने के लिए दर्शक नहीं जुट रहे हैं. विक्रेता काफी मायूस हैं, स्टॉल धारक कहते हैं कि जो रिस्पांस पुणे या विशाखापट्टनम में मिला था, वह रिस्पांस दर्शकों का इस स्टेडियम में नहीं मिल रहा है. इसकी एक बड़ी वजह है कि माही का टेस्ट सीरीज से सन्यास लेना और क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details