रांची: अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यालय में तकनीकी समिति और ट्रैफिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सोमवार को की गई. जिसमें वार्ड पार्षद, ट्रैफिक एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग और आईटीबीपी के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें राजधानी के महात्मा गांधी रोड में पार्किंग व्यवस्था में संशोधन करते हुए चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये प्रति घंटे की जगह पर 30 रुपये प्रति 3 घंटे और दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपये प्रति घंटे के स्थान पर 10 रुपये प्रति 3 घंटे के दर से पार्किंग शुल्क निर्धारित करने पर निर्णय लिया गया.
महात्मा गांधी रोड में ई-रिक्शा परिचालन के संदर्भ में समिति ने निर्णय लिया कि 1 सितंबर से नगर बसों का परिचालन किया जाएगा. इससे पहले मेन रोड में 60 आवंटित ई-रिक्शा धारियों से अन्य 28 रूट में परिचालन करने के लिए विकल्प मांगी जाएगी. वहीं बिरसा चौक, खेलगांव चौक और कोकर चौक पर टेंपो स्टैंड के लिए आईटीबीपी के प्रतिनिधि और मार्ग तकनीकी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में टेंपो स्टैंड के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए स्थल चिंहित किया जाएगा.