झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के कार्यक्रम से पहले वाहन मालिकों ने जताई नाराजगी, कहा- अबतक नहीं मिली पिछली बकाया राशि

झारखंड में पहले भी पीएम के कार्यक्रम में उपयोग किए वाहनों को लेकर परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बकाया राशि नहीं दी है. 12 सितंबर को होने वाले पीएम के दौरे के लिए फिर से 800 बसें मांगी गई हैं. बकाया को लेकर वाहन मालिकों ने परिवहन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है.

वाहन मालिकों की बैठक

By

Published : Sep 10, 2019, 11:23 PM IST

रांचीः राजधानी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां लोगों में उत्सुकता है. वहीं, कुछ परिवहन व्यवसाय के लोग अपना दुख भी बयां कर रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों और स्कूल प्रबंधन के लोगों से 800 बसों की डिमांड की गई है. ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का कहना है कि उनकी बकाया राशि अबतक नहीं चुकाई गई है.

देखें पूरी खबर
फिर से मांगी गई हैं बसें

वहीं, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों कहना है कि जिला परिवहन विभाग की तरफ से उन्हें यह आदेश जारी किया गया है कि 11 तारीख को रांची के खेल गांव में सभी बस मालिकों को अपने-अपने बसों को जमा करवाएं. जिससे राजधानी के सभी ब्लॉक से इन बसों से लोगों को लाया जा सके और 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-भगवान गणेश को आखिर क्यों नहीं सुहातीं तुलसी ?

वाहन मालिकों को हो रहा नुकसान
वहीं, इसे लेकर वाहन मालिकों का कहना है कि जिस प्रकार से परिवहन विभाग 800 बसों की मांग कर रहा है और जो सरकारी दर तय किया गया है वह भी काफी कम है. वाहन मालिकों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि रांची में पहले भी प्रधानमंत्री का दौरा हुआ है उसका भी बकाया अब तक नहीं दिया गया है. इस वजह से वाहन मालिकों को काफी नुकसान होता है.


वाहन मालिक, दीपक ओझा ने कहा कि पिछले साल हुए मेयर चुनाव, प्रधानमंत्री का धनबाद दौरा, प्रधानमंत्री का योगा कार्यक्रम सहित कई सरकारी कार्यक्रम के लिए वाहनों का पैसा अब तक सरकार के पास बकाया है. सरकार इसे लेकर कोई सुध नहीं ले रही है. इस वजह से वाहन मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-मुहर्रम से पहले कश्मीर में सुरक्षा बल चौकस, कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगे

स्कूल बस जमा करने की वजह से 12 सितंबर को स्कूल बंद होने की सूचना

जानकारी के अनुसार, स्कूल बसों को भी परिवहन विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपयोग करने के लिए मांगा गया है. जिस वजह से राजधानी के स्कूल 12 सितंबर को बंद किए जाएंगे. हालांकि स्कूल बंद करने की पुष्टि अभी तक जिला प्रशासन ने नहीं की है, लेकिन सूचना के आधार पर 11 तारीख को स्कूल बसों के जमा होने के कारण से स्कूल प्रबंधन ने 12 तारीख को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details