झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाईवे पर चला वाहन चेकिंग अभियान, दो लाख वसूला जुर्माना - रांची की खबरें

राजधानी रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने ओरमांझी इलाके में हाईवे पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने ओवरलोडिंग कर दौड़ रहीं गाड़ियों को पकड़ा.

Vehicle checking campaign on ranchi highway
हाईवे पर चला वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 30, 2022, 6:46 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:17 AM IST

रांची: राजधानी रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने ओरमांझी इलाके में हाईवे पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने ओवरलोडिंग कर दौड़ रहीं गाड़ियों को पकड़ा. साथ ही ऐसे वाहनों को भी पकड़ा, जो बिना टैक्स का भुगतान किए बेधड़क दौड़ रहीं थीं. इस दौरान कुल 138 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 21 वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं थे.

ये भी पढ़ें-किसानों की खुशहाली के लिए बना कृषि अनुसंधान केंद्र बदहाल, कर्मचारियों की कमी से नहीं हो रहा काम


जिन वाहनों के पेपर क्लियर नहीं थे उन वाहन मालिकों पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने फाइन लगाया और गाड़ी मालिकों से 2 लाख 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला. वहीं जो वाहन मालिक जुर्माना जमा नहीं कर पाए उनके वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 3 वाहनों को जब्त किया गया. गौरतलब है कि राजधानी रांची में कई ऐसे कॉमर्शियल वाहन हैं जो नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. ऐसी गाड़ियां सरकार को राजस्व का नुकसान तो पहुंचा ही रही हैं, यातायात नियमों का पालन न करने से ये आम लोगों के लिए सड़क पर खतरनाक हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details