रांची:राजधानी रांची में अवैध तरीके से चल रहे कॅमर्शियल वाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है. शहर में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार सुबह से ही राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर डीटीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 200 से 250 वाहनों की जांच की गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा वाहनों मालिकों पर ओवरलोडिंग, टैक्स चोरी, फिटनेस सर्टिफिकेट न होने को लेकर कार्रवाई की गई. इस दौरान लगभग 7 लाख से 8 लाख तक का चालान काटा गया.
डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 100 से अधिक वाहन मालिकों पर कार्रवाई - वाहन चेकिंग अभियान रांची
राजधानी रांची में अवैध तरीके से चल रहे कॅमर्शियल वाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है. शहर में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन में बेहोश होने वाले ह्यू एडमीड्स कौन हैं
रांची के डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह 6:00 बजे से ही वैसे वाहनों को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान वाहनों का कागज दुरुस्त न होने और कर चोरी करने वाले वाहन मालिकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा. डीटीओ ने बताया कि करीब 6 गाड़ियों को रांची के रातू थाने में जब्त कर रखा गया है और जिन वाहनों के कागज दुरुस्त नहीं थे उनका चालान काटा गया है. उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि आगे से नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर वाहन ना चलाएं.