रांची:टैक्स डिफॉल्टर और ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ 29 मार्च को एक बार फिर से जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने विशेष जांच अभियान चलाया. दलादली चौक और रातू क्षेत्र में सुबह 5:00 बजे से ही अभियान की शुरुआत कर दी गई. इस दौरान 200 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई और लाखों रुपए का फाइन वसूला गया. साथ ही कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, विशेष जांच अभियान के दौरान कुल 216 वाहनों की जांच की गई. टैक्स डिफॉल्टर वाहनों, ओवरलोड, प्रदूषण और परमिट सहित अन्य कागजात सही नहीं होने पर 35 वाहनों से 7 लाख 57 हजार 950 रुपए का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer Ranchi) ने तीन वाहनों को जब्त भी किया.
रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश (DTO Praveen Prakash) ने बताया कि पहले ही वाहन मालिकों से आग्रह किया गया था कि सभी तरह के कागजात वैध और अपडेट रखें. जिसके बाद बिना कागजात दुरुस्त कर चलने वाले वाहनों पर डीटीओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला. उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी के दौरान रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने गिट्टी, ईंट आदि लदे वाहनों को जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर कोयला और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल ढोने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीटीओ ने कहा कि वाहन क्षमता से अधिक लोड और सामग्री को बिना ढककर न चलें. ऐसा करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 (Motor Vehicles Act 1988) की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दलादली चौक और रातू क्षेत्र में 27 नवंबर 2021 को भी जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. जिसमें 51 वाहनों से 9 लाख 71 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया था और 05 वाहनों को जब्त किया गया था. जबकि 12 फरवरी 2022 को चलाए गए अभियान में 42 वाहनों से 8.50 लाख जुर्माना वसूला गया और 5 वाहनों को जब्त किया गया था.