झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 30 वाहनों से की गई वसूली - दशम थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान

रांची में जिला परिवहन पदाधिकारी ने खेलगांव और दशम थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 30 वाहनों से फाइन के रूप में कुल 3,35,500 रुपये की वसूली की गई. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

vehicle-checking-campaign-conducted-in-ranchi
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Mar 31, 2021, 11:43 PM IST

रांची:जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने खेलगांव और दशम थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में कुल 157 वाहनों की जांच की गई. जांच के क्रम में 30 वाहनों से फाइन के रूप में कुल 3,35,500 रुपये की वसूली की गई. इस दौरान 5 टैक्स डिफॉल्टर वाहनों को जब्त भी किया गया है.

इसे भी पढे़ं: प्रदूषण जांच केंद्र पर गाड़ियों की जांच के लिए नहीं पहुंचते वाहन चालक, ग्रामीण इलाकों में बेकार हो रही मशीनें


जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दिन टैक्स डिफॉल्टर गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सभी वाहन चालकों और मलिकों से अपील है कि ससमय टैक्स जमा करें. वहीं सभी वाहन चालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने का भी आग्रह किया है, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details