झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम से भिड़े सब्जी विक्रेता, लालपुर-कोकर रोड को किया जाम

रांची के लालपुर में सड़क पर सब्जी बेचने वालों को हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई की. जिसके विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर दिया.

Vegetable vendors opposed removal of encroachment
Vegetable vendors opposed removal of encroachment

By

Published : Jun 6, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 2:26 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में लालपुर से कोकर के बीच सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इसके विरोध में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह से लालपुर कोकर रूट प्रभावित हुआ है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस रोड पर करीब 600 परिवार अलग-अलग स्टॉल लगाते हैं. जिस तरह से मछली, मीट और अंडा बेचने वालों के लिए अलग से मार्केट बनाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, वही सुविधा सब्जी विक्रेताओं को भी मिलनी चाहिए. सब्जी मार्केट तैयार करने के बाद ही उन्हें हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Lalpur Vendor Market: लालपुर कोकर रोड में वेंडर मार्केट बनने के बावजूद भी शिफ्ट नहीं हो रहे हैं दुकानदार, निगम पर अनियमितता बरतने का लगा रहे आरोप

सड़क पर उतरे सब्जी विक्रेताः दूसरी तरफ रांची नगर निगम की विजिलेंस टीम का कहना है कि सड़क किनारे सब्जी मार्केट लगाने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है. सब्जी विक्रेताओं को दुकान हटाने के लिए पिछले कई माह से बार बार अल्टीमेटम दिया जा रहा था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा था. आज पूरी तैयारी के साथ विजिलेंस टीम लालपुर पहुंची और सब्जियों को जब्त करना शुरू किया. विजिलेंस टीम की कार्रवाई शुरू होते ही अन्य सभी विक्रेता सड़क पर उतर गए. सब्जी विक्रेता संघ की पुतुल देवी ने बताया कि गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सब्जी विक्रेताओं को हटाना अन्याय है. इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

सब्जी बाजार से आम लोग परेशानःलालपुर से कोकर के बीच सड़क किनारे सब्जी बेचने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है. हर दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इस महत्वपूर्ण रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम की विजिलेंस टीम पिछले कई माह से सब्जी विक्रेताओं को अल्टीमेटम दे रही थी, लेकिन उसका असर नहीं हो रहा था.

Last Updated : Jun 6, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details