झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कंप्यूटर दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख - रांची के वीर कंप्यूटर की दुकान में लगी आग

रांची के बेड़ो थाना अंतर्गत एक कंप्यूटर की दुकान में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया.

fire in veer computer shop ranchi
वीर कंप्यूटर दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 30, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 1:54 PM IST

रांची: बेड़ो थाना के देवी मंडप स्थित वीर कंप्यूटर दुकान में बुधवार की अहले सुबह आग लग गई, जिससे दुकान पर रखे लाखों रुपये के कंप्यूटर, मोबाइल समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल, कहा- झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार

दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना के बाद भुक्तभोगी वीर कंप्यूटर दुकान के संचालक गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शाम में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. गौतम कुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें लगभग 35 से 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें से 16 लाख रुपये का लोन है और 10 लाख रुपये से अधिक महाजनों के पास उधारी बचा है. उन्होंने बताया कि यह दुकान ही उनका जीवन-यापन का एकमात्र साधन था. इस तरह दुकान में अचानक आग लग जाने से उनके सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details