झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BAU के प्रभारी वीसी ने किया अपना सेवा विस्तार, खुद जारी किया आदेश - Jharkhand News

बिएयू के निदेशक डॉ आरएस कुरील ने अपनी सेवा विस्तार और पोस्टिंग खुद कर ली है और नियुक्ति संबंधित कॉन्ट्रैक्ट को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है.

BAU के प्रभारी वीसी ने की  खुद जारी किया आदेश
VC in charge of BAU expanded its service

By

Published : Jan 9, 2020, 11:55 AM IST

रांची:बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया है. इस विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ आरएस कुरील ने अपनी सेवा विस्तार और पोस्टिंग खुद कर ली है. बुधवार को इसका आदेश भी उन्होंने खुद जारी किया है.

BAU के प्रभारी वीसी ने की खुद जारी किया आदेश

अधिसूचना जारी
प्रभारी वीसी डॉ आरएस कुरील ने अपने नियुक्ति संबंधित कॉन्ट्रैक्ट को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है और वीसी का प्रभार हटने के बाद डिन फैकेल्टी प्रभार तत्काल प्रभाव से 1 साल के लिए लेने संबंधित आदेश भी जारी किया है. राज्यपाल ने कृषि सचिव पूजा सिंघल को बीएयू के प्रभारी वीसी नियुक्त किया है. इसकी अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन ही प्रभारी वीसी आरएस कुरील ने ये आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर किया जाएगा काम, कोहरे में सुरक्षित परिचालन के लिए डिवाइस: उप महाप्रबंधक

बदला है अधिकारियों का विभाग
आदेश जारी होने के साथ ही उन्होंने कई अधिकारियों का विभाग भी बदला है. डॉक्टर कुरील की सेवा इस साल 9 मार्च 2020 में समाप्त हो रही है. उन्होंने 1 साल तक अपनी सेवा विस्तार तो किया ही है, साथ ही निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार भी ले लिया है. बता दें कि राजभवन से मंगलवार को जारी सूचना में बताया गया कि पूजा सिंघल की प्रतिनियुक्ति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details