झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ रांची, जानिए क्या है तैयारी - राम मंदिर पर रांची में कार्यक्रम

Ram Katha organized in Ranchi. अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. झारखंड की राजधानी रांची का भी माहौल राममय हो गया है. 22 जनवरी तक यहां पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं.

Ram Katha organized in Ranchi
Ram Katha organized in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 4:08 PM IST

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ रांची

रांची: अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है. जैसे-जैसे 22 जनवरी का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का उत्साह चरण पर होता जा रहा है. हालत ऐसी की राजधानी की हर सड़क और मुहल्ला राममय अभी से होने लगा है. युवा दिवस के बाद लगातार श्रद्धालुओं के द्वारा 22 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

हरमू मैदान में 13 जनवरी से 21 जनवरी तक राम कथा का आयोजन किया गया है. वहीं, 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अयोध्या से सीधा प्रसारण का आनंद हरमू मैदान में किया जाएगा. इस दौरान भक्तों के लिए आयोजन समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के सदस्य इंन्द्रजीत यादव कहते हैं कि हम सभी के लिए 22 जनवरी का वो वक्त अद्भुत होगा जब भगवान अयोध्या में पधारेंगे. इसको लेकर 13 जनवरी से ही कार्यक्रम शुरू हो गया है.

राममय राजधानी, पुष्पक विमान से लेकर स्वाती मिश्रा का भजन तक होगा आकर्षण का केंद्र

  1. 13 से 21 तक हरमू मैदान में रामकथा
  2. 22 जनवरी को हरमू मैदान में अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, भंडारा
  3. 21 जनवरी को इन्द्रपुरी मंदिर से पुष्पक विमान से पूरे श्रीराम परिवार के साथ शोभा यात्रा अलबर्ट एक्का चौक तक
  4. 21 जनवरी को 3 बजे दिल्ली की टीम द्वारा श्रीराम आधारित नाटिका की प्रस्तुति
  5. 21 जनवरी को शाम 6 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाती मिश्रा और अनुपमा यादव का गायन
  6. 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अलबर्ट एक्का चौक के समक्ष सुंदर कांड का पाठ
  7. 22 जनवरी संध्या में भव्य आरती और बिहार लुधियाना से आये कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम
  8. 22 जनवरी को दीपोत्सव, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना

पुष्पक विमान से लेकर अयोध्या मंदिर का प्रारूप देखेंगे श्रद्धालु:अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही राजधानी राममय होने लगा है. भगवान राम के आगमन की खुशी में श्रद्धालु रांची में पुष्पक विमान से श्रीराम दरबार के साथ-साथ भव्य अयोध्या मंदिर के प्रारूप का दर्शन करेंगे. राजधानी का हृदय स्थली अलबर्ट एक्का चौक पर स्थित श्रीराम मंदिर के समक्ष जहां गंगा आरती की जाएगी वहीं जानी-मानी भजन गायिका स्वाती मिश्रा के भजन का आनंद यहां के श्रद्धालु उठाएंगे.

पुष्पक विमान से रातु रोड स्थित इन्द्रपुरी मंदिर से पहाड़ी बाबा मंदिर, अपर बाजार और अलबर्ट एक्का चौक तक शोभा यात्रा के साथ 21 जनवरी को पुष्पक विमान से श्रीराम दरबार का नगर भ्रमण के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. आयोजक रमेश सिंह कहते हैं कि पूरी राजधानी को राममय में बनाने की तैयारी है इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

राममय होने लगी राजधानी: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में धोनी को मिला न्योता

जय श्री राम के गीतों पर नाचते गाते दिखे विधायक राज सिन्हा, अक्षत के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दिया निमंत्रण

अयोध्या 1990-92 की कहानी: लल्लू तिवारी ने फहराया था पहला झंडा, 3 साल अज्ञातवास और 17 साल के मुकदमें का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details