झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैलेंटाइन वीक बना साइबर ठगी का नया जरिया, बल्क मैसेज के जरिए लिंक भेज कर की जा रही है ठगी - रांची में वेलेंटाइन वीक के नाम पर साइबर ठगी

फरवरी महीने में नौजवानों में वैलेंडाइन डे को लेकर खुमार शुरू हो जाता है. वैलेंटाइन डे के लिए अब ऑनलाइन बाजार भी सज चुका है. इस मौके पर लोगों के मौबाइल पर तमाम तरह के ऑफर आ रहे हैं, जिसका फायदा अब साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं. किसी भी ऑफर को एक्सेप्ट करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं इन मुफ्त के ऑफर और कूपन के चक्कर में फंस कर आप की जमा पूंजी ना लुट जाएं.

Valentine Week became new tool for cyber fraud in Jharkhand
वेलेंटाइन वीक बना साइबर ठगी का नया जरिया

By

Published : Feb 10, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:12 PM IST

रांची: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. इसके साथ ही साइबर ठग भी इस मौके को भुनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. वैलेंटाइन के मौके पर साइबर अपराधियों की तरफ से मैसेज भेज कर प्रेमी-जोड़ों को होटल ताज में डिनर के साथ-साथ अन्य ऑफर दिए जा रहे हैं. लगातार आ रहे मैसेज और ठगी के लिंक के बाद इस मामले को लेकर साइबर सेल ने अलर्ट जारी कर दिया है.

देखें पूरी खबर
वैलेंटाइन वीक बना साइबर ठगी का नया जरियाफरवरी महीने में नौजवानों में वैलेंडाइन डे को लेकर खुमार शुरू हो जाता है. हालांकि, अब जमाना डिजिटल हो चुका है, इसलिए प्यार के इजहार के तरीके भी बदल गए हैं. कार्ड और फूल देना अब पुराने दिनों की बात हो गई है. वैलेंटाइन डे के लिए अब ऑनलाइन बाजार सजा हुआ है. मोहब्बत का इजहार करने के लिए अब मोबाइल लोगों का सबसे बड़ा सहारा बन चुका है. इस मौके पर लोगों के मोबाइल पर तमाम तरह के ऑफर और कूपन आ रहे हैं, जिसका फायदा अब साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं. किसी भी ऑफर को एक्सेप्ट करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं इन मुफ्त के ऑफर और कूपन के चक्कर में फंस कर आप दिल और जेब दोनों से लुट न जाएं. साइबर क्राइम के शातिरों की नजर अब वेलेंटाइन डे और आपकी जेब पर है. इसके लिए साइबर अपराधी बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड नाम का नाम इस्तेमाल कर नए ऑनलाइन ऑफर और तोहफों का लालच देकर लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं.
जानकारी देती डीएसपी

ये भी पढ़ें-चेक क्लोन बना साइबर ठगी का नया तरीका, आम लोगों के साथ-साथ सरकारी एकाउंट भी निशाने पर


मौका भुनाने की साजिश

साइबर अपराधी विपदा में भी अपनी कमाई का जरिया ढूंढ निकालते हैं. कोविड-19 संक्रमण के दौरान इन अपराधियों ने लगातार कई तरह के हथकंडे अपनाकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. यहां तक कि प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर भी लोगों से पैसे ठगे गए थे. अब वैलेंटाइन वीक साइबर अपराधियों के लिए ठगी का नया जरिया बना हुआ है. इस बार साइबर अपराधियों के आसान शिकार प्रेमी जोड़े बन रहे हैं. खासकर वैसे प्रेमी जोड़े जो वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को महंगे रेस्टोरेंट में खाना खिलाना चाहते हैं या फिर उन्हें महंगे गिफ्ट देना चाहते हैं. वे साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं.

वैलेंटाइन पर फाइव स्टार होटलों के नाम का इस्तेमाल

रांची साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा ने बताया कि साइबर ठग लोगों को एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि आपको फ्री में होटल ताज में अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ डिनर करने का मौका मिलेगा, साथ ही कई महंगे गिफ्ट भी दिए जाएंगे. यह सब कुछ फ्री में मिलेगा. साइबर डीएसपी यशोधरा के अनुसार, पर्व-त्यौहार हो या फिर आपदा हर मौके को साइबर अपराधी भुनाने की साजिश में लगे हुए हैं. लगातार आ रहे मामलों को लेकर रांची पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि साइबर ठग किस तरह वैलेंटाइन पर फाइव स्टार होटलों के नाम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को ठगने के लिए जाल बिछा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जागते रहो : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव



लालच में न पड़े युवा

साइबर डीएसपी यशोधरा ने बताया कि वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को यह समझना होगा कि आखिर कोई शख्स यह कैसे जान लेता है कि आप किसी के साथ रिलेशन में हैं. दरअसल, साइबर अपराधी अंधेरे में तीर मारते हैं. वे एक साथ बल्क मैसेज कर लिंक भेजते हैं, ताकि कोई न कोई शिकार उसमें जरूर फंसेगा. ऐसे में जरूरी है कि युवा पीढ़ी ऐसे लिंक पर विश्वास ना करें. कोई भी कंपनी या संस्थान मुफ्त में किसी को भी बिना कुछ किए या बिना जाने किसी तरह का ऑफर नहीं देती है. ताज जैसे महंगे होटल में तो यह हो ही नहीं सकता है. ऐसे में जरूरी है कि साइबर अपराधियों की इस नई चाल से हर कोई बचे.

साइबर अपराध से बचाव

कैसे करें बचाव

ऑनलाइन गिफ्ट लेने से पहले पूरी तरह से जांच-परख लें. सर्च इंजन कस्टमाइजेशन में ऐसे लिंक पहले पायदान पर रहते हैंं. इसलिए इन पर अपनी जानकारी साझा करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लें. मुफ्त में गिफ्ट देने वाले ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे में कभी ना फंसें. इस तरह के वायरल मैसेज को बिना पढ़े ही डिलीट कर दें. ऐसे मैसेज या सोशल साइट में कोई लिंक अगर मिल रहा है तो उसे कभी क्लिक ना करें.

साइबर ठगी

ये भी पढ़ें-देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद


जागरूक कर रही साइबर टीम

झारखंड सीआईडी की टीम की ओर से वैलेंटाइन डे के मौके पर साइबर अपराधियों के नए ठगी के तरीके से बचने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. सीआईडी की टीम की तरफ से यूट्यूब पर भी एक वीडियो डाला गया है, जिसमें डीएसपी सुमित कुमार ने विस्तार से बताया है कि वैलेंटाइन डे को लेकर किस तरह के मैसेजेस साइबर अपराधी भेज रहे हैं और उनसे बचाव के क्या उपाय हैं.

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details