रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से आगामी 26 दिसंबर को रांची के बिहार क्लब में 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों के 10 लाख तक का ऋण माफी और वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद किया जाएगा. यह निर्णय आज रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु और संचालन प्रधान महासचिव विरेंद्र कुमार ने किया.
बैठक में मांग-पत्र की समीक्षा
बैठक में गत दिनों किये गये आंदोलनात्मक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपे गए मांग-पत्र की समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तय किया गया कि 26 दिसंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन करके अब आंदोलन को और मुखर और तेज किया जाएगा. बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी भी दी गई. सभी जिलों में 22 दिसंबर तक बैठक आयोजित कर सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाने का संकल्प लिया गया है.
केंद्रीय कमिटी का विस्तार
बैठक में केंद्रीय कमिटी का विस्तार करते हुए धनबाद के कंसारी मंडल को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रांची के संजीव चौधरी को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह रांची के इंदूभूषण गुप्ता को केंद्रीय महासचिव, गुड्डू साहा को केंद्रीय सचिव, अनिल वैश्य को संगठन सचिव, बुंडू के दिलीप साहु और कांके के राजू साहु को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि शैलेन मंडल को धनबाद का जिलाध्यक्ष और हृदय प्रसाद साहु को रांची जिला का महासचिव बनाया गया है.