झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैश्य मोर्चा की बैठक, 26 दिसंबर को होगा 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' - Vaishya Karyakarta Sammelan organized in ranchi

झारखंड में पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर अब झारखंड वैश्य मोर्चा राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में है. आगामी 26 दिसंबर को राजधानी रांची में सम्मेलन आयोजित कर बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति तैयार करेंगे. यह बातें सोमवार को होटल आलोक में वैश्य मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कही.

Vaishya Morcha meeting concluded in Ranchi
Vaishya Morcha meeting concluded in Ranchi

By

Published : Dec 14, 2020, 4:49 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से आगामी 26 दिसंबर को रांची के बिहार क्लब में 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों के 10 लाख तक का ऋण माफी और वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद किया जाएगा. यह निर्णय आज रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु और संचालन प्रधान महासचिव विरेंद्र कुमार ने किया.

बैठक में मांग-पत्र की समीक्षा

बैठक में गत दिनों किये गये आंदोलनात्मक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपे गए मांग-पत्र की समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर तय किया गया कि 26 दिसंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन करके अब आंदोलन को और मुखर और तेज किया जाएगा. बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी भी दी गई. सभी जिलों में 22 दिसंबर तक बैठक आयोजित कर सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाने का संकल्प लिया गया है.

केंद्रीय कमिटी का विस्तार

बैठक में केंद्रीय कमिटी का विस्तार करते हुए धनबाद के कंसारी मंडल को वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रांची के संजीव चौधरी को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह रांची के इंदूभूषण गुप्ता को केंद्रीय महासचिव, गुड्डू साहा को केंद्रीय सचिव, अनिल वैश्य को संगठन सचिव, बुंडू के दिलीप साहु और कांके के राजू साहु को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि शैलेन मंडल को धनबाद का जिलाध्यक्ष और हृदय प्रसाद साहु को रांची जिला का महासचिव बनाया गया है.

पढ़ें :कोविड-19 से रिकवरी के बाद देखी जा रही हृदय संबंधी समस्याएं

बैठक में लिए गए निर्णय

1-यह 'वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन' वैश्य आंदोलन और अभियान को वैचारिक, आर्थिक, नैतिक और शारीरिक रूप से सहयोग करने वाले वैश्य रत्न डॉ. वीपी केशरी (पिठोरिया), प्रमोद साहु 'पल्टू बाबू ' (सिल्ली), डॉ नागेंद्र प्रसाद (रांची), भोला प्रसाद गुप्ता (रांची), ओंकारनाथ जायसवाल (जमशेदपुर), तिलेश्वर साहु (रांची), प्रह्लाद साहु 'लादू बाबू' (चंदवा) और छेदीलाल गुप्ता (चाईबासा) की यादों में समर्पित होगा.

2- इस सम्मेलन में राज्य के वैश्य सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायक, अधिकारियों, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव परशुराम प्रसाद, आदित्य नारायण, महासचिव सह प्रवक्ता कपिल प्रसाद साहु, संगठन सचिव जगदीश प्र. साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा की महासचिव रेणू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, दीपक गुप्ता उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details