रांची: जिले में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, केंद्रीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू व संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया. यह बैठक मेडिकल छात्रा हत्याकांड के सवाल पर रणनीति व कार्यक्रम तय करने, कोर कमेटी में पारित प्रस्ताव पर चर्चा करने तथा नये लोगों को केंद्रीय कमेटी में समायोजित करने के मुद्दे पर बुलाई गयी थी.
बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की बीते 12 जनवरी को पतरातू डैम में मिली लाश से हम सबको काफी दुख है. मेडिकल कॉलेज की छात्रा मेधावी थी. भविष्य की अच्छी चिकित्सक हो सकती थी, लेकिन दरिन्दों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्या से केवल एक जान ही नहीं गई, बल्कि एक घर उजड़ गया. वहीं वह एक अच्छे डॉक्टर की सेवा देने से वंचित हो गई. इसलिए हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया पारित
1.राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने रामगढ़ में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घोषणा की है कि दो-तीन दिनों में मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड से पर्दा उठ जायेगा और अपराधी पकड़ लिये जायेगें. इसलिए वैश्य मोर्चा चार दिनों तक अपना आंदोलन स्थगित करती है, लेकिन 21 जनवरी से वैश्य मोर्चा पुन: आंदोलन और अभियान प्रारंभ कर सकती है.
2. इस मुद्दे को लेकर कल राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा जाएगा.
3. संगठन और समाज के लिए अभी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी का मामला है, इसलिए गत दिनों कोर कमेटी में तय किये गये सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया जाता है.
3. केंद्रीय कमेटी का विस्तार करते हुए रांची की नम्रता सोनी को महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष, रांची के ही दीपक गुप्ता को केंद्रीय संगठन सचिव बनाया गया.