रांचीःझारखंड कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश को पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं मिल रहा है. इससे राजधानी रांची के साथ-साथ अधिकतर जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से टीकाकरण (Vaccination) काम ठप है. वहीं, दुनिया भर के विशेषज्ञ अगले तीन-चार दिनों के भीतर भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं. कोरोना टीके की कमी पर चुटकी लेते हुए झारखंड कांग्रेस कहती है कि बीजेपी नेता लोगों की जान जोखिम में डालकर सिर्फ जुमलेबाजी और फोन टैपिंग में जुटे हैं.
यह भी पढ़ेंःPhone Tapping: पीएम मोदी और गृह मंत्री जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो जांच: डॉ रामेश्वर उरांव
वैक्सीन के अभाव में बंद हो रहे केंद्र
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि राज्य में पिछले छह दिनों से कोरोना वैक्सीन नहीं है. इससे टीकाकरण केंद्र बंद हो रहे हैं और कुछ सेंटर बंद भी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या प्रत्येक दिन पांच से सात हजार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने वाली है. इसके बावजूद लोगों को टीका नहीं लग रहा है.