झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट - झारखंड को कोवैक्सीन के दो लाख डोज मिले

झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य को कोवैक्सीन का दो लाख डोज उपलब्ध हो गया है. कुछ दिनों से सूबे में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने की खबरें आ रही थीं, जिससे लोगों में बैचेनी बढ़ रही थी, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Apr 8, 2021, 5:32 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वैक्सीन के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. खासकर कोवैक्सीन की दूसरी डोज न मिलने से परेशान लोगों के लिए राहत वाली खबर आई है. आज झारखंड को कोवैक्सीन का दो लाख डोज उपलब्ध हो गया है. पिछले कुछ दिनों से कई सेंटर पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज नहीं मिलने से लोग परेशान थे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर न हों परेशान लेकिन आने वाली है बड़ी चुनौती

नामकुम स्थित वैक्सीन सेंटर से कोवैक्सीन की खेप अलग-अलग जिलों में डिस्पैच भी कर दी गई है. रांची को फिलहाल 19,500 डोज उपलब्ध कराया गया है. अब लोग वैक्सीन सेंटर पर जाकर आसानी से भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का दूसरा डोज ले सकते हैं.

एक और अच्छी बात यह है कि कल ही कोविशील्ड वैक्सीन की भी खेप रांची पहुंच रही है. अनुमान के मुताबिक कोविशील्ड का दस लाख से ज्यादा डोज कल उपलब्ध हो जाएगा.

जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन

फिलहाल यह वैक्सीन भी खत्म होने की कगार पर था. 6 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बात हुई थी.

तब मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें वैक्सीन की किल्लत से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द टीका मुहैया करवाने का आग्रह किया था. आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. अब बचाव का एक मात्र उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. उम्मीद है कि कल से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details