झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची वासियों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन, जानिए कैसे

रांची वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह अपने घर के पास यानी रांची में कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. 27 मई को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से शुभारंभ किया जाएगा. वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होने आवश्यक हैं. कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी.

get vaccinated from home in ranchi
अब घर बैठे लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन

By

Published : May 26, 2021, 8:40 PM IST

रांची: राजधानी रांची में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब वह अपने घर के पास यानी रांची में कोविड-19 का टीका लगवा ले सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. जिसका 27 मई को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से शुभारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में प्रज्ञा केंद्रों पर कोरोना का फ्री रजिस्ट्रेशन, टीका लेने में नहीं होगी परेशानी

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीडीसी
मोबाइल वैक्सीनेशन के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने उप विकास आयुक्त विशाल सागर सीसीएल के जवाहर नगर पहुंचे. इस दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक उप नारायण, सीसीएल गांधीनगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त ने मोबाइल वैक्सीनेशन के शुभारंभ को लेकर पदाधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

18 प्लस का होगा वैक्सीनेशन, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत दो गाड़ियों से होगी. इसके माध्यम से 18- 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी.

रिहायशी इलाके में पहुंचेगी मोबाइल वैन
रिहायशी इलाकों में मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लोगों को मिल सकेगा. कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लिया जा सकता है.

कम से कम 20 लोग होने पर वैक्सीनेशन
मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होने आवश्यक है. कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी. जिसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details