झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: वैक्सीनेशन को मिलेगा बढ़ावा, डीसी ने बैठक कर प्रखंडस्तर पर भी मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चलाने के दिए निर्देश - dc chavi ranjan

वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने एक बैठक की. जिसमें तय हुआ कि आखिर कैसे वैक्सीनेशन को बढ़ाने के साथ- साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके

ranchi
डीसी ने की अधिकारियों से मीटिंग

By

Published : May 30, 2021, 8:29 AM IST

रांची: वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वैक्सीनेशन की समीक्षात्मक बैठक की गई. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बारी बारी से समीक्षा की. जिन प्रखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य धीमा चल रहा है. उन बीडीओ को विशेष कार्य योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़े-एक ही कंपनी के लें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, डीसी की अपील

45 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण पर विशेष फोकस करें

रांची जिला में 45 प्लस आयु वर्ग और फ्रंट लाइन वर्कर मिलाकर कुल 7.5 लाख लोग हैं. जिनका टीकाकरण किया जा रहा है. इन सभी 7.5 लाख लोगों का वैक्सीनशन मिशन मोड में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

टीकाकरण का दूसरा डोज समय पर अवशय दिलवाएं

किसी का टीका छूट न जाए इसलिए दूसरे डोज का टीकाकरण भी समय पर करने के निर्देश दिए गए हैं. डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो को यह निर्देश दिया गया है कि वह दूसरे डोज की तय समय सीमा से संबंधित लिस्ट उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएंगे. उप विकास आयुक्त इसकी समीक्षा कर सभी लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे.

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा है कि वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर वैक्सीनेशन कार्य में आवश्यक प्रगति लाएं. जिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में समस्याएं आ रही हैं. वहां त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों का टीकाकरण अवश्य करवाएं. पंचायती राज व्यवस्था के परंपरागत स्थानीय जनप्रतिनिधि यानि मानकी मुंडा, पाहन जब अपना टीकाकरण करवाएंगे तो ग्रामीणों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद वैक्सीनशन के लिए प्रेरित होंगे.

विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों को भी वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को कहा गया है कि वह अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी शिक्षकों और स्कूली कर्मियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंडस्तर पर भी मोबाइन टीकाकरण वाहन चलाने के निर्देश

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा है कि वह अपने-अपने प्रखंड में आवश्यकता के अनुसार ऑन कॉल मोबाइल वैक्सीनेशन व्हीकल के लिए जल्द प्रस्ताव भेजें, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे ग्रामीण जो वैक्सीनशन सेंटर में पहुंच पाने में असमर्थ हैं. उनका वैक्सीनेशन भी समय पर कराया जा सके. वृद्ध, असहाय, दिव्यांग लोगों के लिए यह चलंत टीकाकरण वाहन ऑन कॉल उनके गांव में जाकर टीका लगाएगा. प्रस्ताव के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रखंडों में यह चलंत टीकाकरण वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.

कोविन पोर्टल पर सही एंट्री करें सभी प्रखंड

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा है कि वैक्सीनेशन डेटा की एंट्री करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक वायल में 10 की संख्या में वैक्सीन की डोज होती है. वायल की संख्या और डोज की संख्या के अंतर को समझते हुए एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे.

वैक्सीनेशन जागरुकता प्रचार प्रसार सामग्रियों को प्रदर्शित करने का निर्देश

राज्य सरकार के उपलब्ध कराए गए वैक्सीनेशन जागरुकता से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्रियों को प्रखंड और अंचल कार्यालय समेत सीएचसी, पीएचसी, टेस्टिंग सेंटर्स और वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया.

सभी बीडीओ लगातार वैक्सीनशन के आंकड़ों की करें समीक्षा

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन के अपडेट आंकड़ों की लगातार समीक्षा करते रहें. अपने अंचल और प्रखंड में वैक्सीनेशन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और उसमें बेहतरी की संभावनाओं को तलाशते हुए कार्य में प्रगति लाएं.

सभी बीडीओ वैक्सीनेशन सेंटर्स का करें निरीक्षण

उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने सभी बीडीओ को वैक्सीनशन सेंटर्स का निरीक्षण करने को कहा है ताकि, टीकाकरण की रफ्तार में आवश्यक गति आए और ऑन स्पॉट उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान भी किया जा सके. बता दें कि उप विकास आयुक्त खुद भी प्रखंडों में जाकर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details