रांची: वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वैक्सीनेशन की समीक्षात्मक बैठक की गई. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की बारी बारी से समीक्षा की. जिन प्रखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य धीमा चल रहा है. उन बीडीओ को विशेष कार्य योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़े-एक ही कंपनी के लें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, डीसी की अपील
45 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण पर विशेष फोकस करें
रांची जिला में 45 प्लस आयु वर्ग और फ्रंट लाइन वर्कर मिलाकर कुल 7.5 लाख लोग हैं. जिनका टीकाकरण किया जा रहा है. इन सभी 7.5 लाख लोगों का वैक्सीनशन मिशन मोड में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
टीकाकरण का दूसरा डोज समय पर अवशय दिलवाएं
किसी का टीका छूट न जाए इसलिए दूसरे डोज का टीकाकरण भी समय पर करने के निर्देश दिए गए हैं. डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो को यह निर्देश दिया गया है कि वह दूसरे डोज की तय समय सीमा से संबंधित लिस्ट उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएंगे. उप विकास आयुक्त इसकी समीक्षा कर सभी लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे.
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को कहा है कि वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर वैक्सीनेशन कार्य में आवश्यक प्रगति लाएं. जिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में समस्याएं आ रही हैं. वहां त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों का टीकाकरण अवश्य करवाएं. पंचायती राज व्यवस्था के परंपरागत स्थानीय जनप्रतिनिधि यानि मानकी मुंडा, पाहन जब अपना टीकाकरण करवाएंगे तो ग्रामीणों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद वैक्सीनशन के लिए प्रेरित होंगे.
विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों को भी वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को कहा गया है कि वह अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी शिक्षकों और स्कूली कर्मियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है.