रांचीः झारखंड में आज से पंचायत स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया. इसके लिए सभी जिलों में प्रशासन ने सभी इंतजाम किेए थे. बड़ी संख्या में बुजुर्गों को वैक्शीन दी गई.सूबे के पलामू, धनबाद, जमशेदुर, दुमका सहित अन्य जिलों में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन किया.
पलामू में कोविड-19 के विशेष वैक्सीनेशन के अभियान पंचायतों में बुजुर्गों को वैक्सीन दी गई. पहले दिन पलामू में 11,368 बुजुर्गों को वैक्सीन दी गई. पलामू के बाद हजारीबाग 10,284 जबकि गुमला में 8814 बुजुर्गों को वैक्सीन दी गई.
जमशेदपुर में पंचायत स्तर पर 6 दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. यह टीकाकरण अभियान 20, 21, 23, 24, 26 व 27 मार्च 2021 तक जिले के विभिन्न केन्द्रों में चलाया जाएगा. आज के अभियान में कुल 6,035 लोगों को वैक्सीन दी गई.
जामा प्रखंड के नौ पंचायत में 270 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. धनबाद में निरसा एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के पंचायत सचिवालय में कोविड कैंप का आयोजन किया गया.